

दुर्गापुर: दुर्गापुर के एलाय स्टील प्लांट (एएसपी) का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के प्रयासों का बीएमएस जोरदार विरोध करेगी। विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाई जाएगी। दबाव बनाने से प्लांट का निजीकरण रुकना संभव है । यह बातें सोमवार भारतीय मजदूर संघ के ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी बी सुरेंद्रन ने पत्रकारों को कहा। उन्होंने कहा कि विश्व भर में चल रही आर्थिक मंदी का असर भारत पर पड़ रहा है।केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी घाटा में चल रही इस्पात संयंत्रों को निजी हाथों में बेचने की घोषणा कर चुकी है। ग्लोबल टेंडर के जरिए प्लांट को निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है। लेकिन अभी तक टेंडर का कोई आवेदन जमा नहीं किया है। 10 सितंबर को टेंडर का अंतिम समय तय किया गया है। निजीकरण के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय कमेटी के तीन प्रतिनिधियों का दल देश के तीन इस्पात संयंत्र का दौरा शुरू किया है। जिसमें दुर्गापुर के एलॉय स्टील प्लांट, तमिलनाडु का सलेम एवं कर्नाटक का भद्रावती इस्पात संयंत्र शामिल है। पहला दौरा दुर्गापुर दौरे से शुरू किया गया है । सोमवार प्रतिनिधियों का दल दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन से बैठक के पश्चात विभिन्न ट्रेड यूनियनों के साथ बैठक की एवं एक साथ मिलकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई। बैठक में इंटक ( डीएसपी) से विश्वजीत विश्वास, इंटक (एएसपी) यूनिट से विकास घटक, जयंत मुखर्जी एवं सुदीप्त दास मौजूद थे। वहीं तृणमूल (आईएनटीटीयूसी) परमानेंट यूनियन (एएसपी) यूनिट के एग्जीक्यूटिव मेंबर सुदीप चटर्जी एवं उज्जवल घोष के अलावा बीएमएस के राज्य स्तरीय प्रतिनिधियों का दल मौजूद थे। बैठक में बीएमएस केंद्रीय कमेटी के ऑल इंडिया सचिव डीके पांडे ने बताया कि प्लांट श्रमिकों के अधिकार रक्षा के लिए बीएमएस लंबे अरसे से आंदोलन करती आ रही है । दुर्गापुर एलॉय स्टील प्लांट का निजी करण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। बीएमएस विभिन्न ट्रेड यूनियनों को साथ मिलकर लगातार आंदोलन करेगी । वही आंदोलन में काला बैच लगाकर ड्यूटी करना ,निजीकरण के खिलाफ जनसंपर्क बढ़ाना , सरकार एवं प्रबंधन के रवैया को घर-घर तक पहुंचाना, शहर के सभी दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए आंदोलनों के लिए जन समर्थन संग्रह करना, सप्ताह में 4 दिन तक आंदोलन करना एवं औद्योगिक क्षेत्र के सांसद एवं विधायक को मांग पत्र
सोंपना शामिल रहेगा। बैठक में बीएमएस की ओर से मानस राय ,समीर सिंह राय ,अरूप राय, ऋषिकेश सिंह ,संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार, रवि राय, गौतम इत्यादि मौजूद थे।