Flash News

15/recent/ticker-posts

जामुड़िया भाजपा मंडल 3 की ओर से काला दिवस पालन की गई।


 जामुड़िया-भारतीय जनता पार्टी जमुङिया मंडल 3 की ओर से बोगरा चट्टी मोड़ पर गुरुवार काला दिवस के रूप में पालन की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक ने कहा कि 25 जून 1975 तत्कालीन प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी द्वारा ईमरजैंसी लगाया था उसी के विरोध में भाजपा पूरे भारत में आज के दिन काला दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हैं। भाजपा जमुङिया मंडल 3 के अध्यक्ष वृजमोहन पासवान ने कहा कि 25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने सत्ता के मद में लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया लगभग सभी विरोधी पक्ष के नेताओं को जेलों में बंद करवाया , पत्रकारिता का भी गला दबा कर मारने की धमकी दी । इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सुशील जोशी, मंडल महामंत्री राहुल रॉय, धर्मेंद्र सिंह, मलय चक्रवर्ती, उदय बाउरी,  साधन माझी ,अविनाश चतुर्वेदी, बृजमोहन पासवान आदि उपस्थित थे।