Flash News

15/recent/ticker-posts

आसनसोल में पहली अपोलो का डायग्नोस्टिक सेंटर खुला



आसनसोल --- आसनसोल में पहली  अपोलो का डायग्नोस्टिक सेंटर खोल गया, जिसका श्रेय आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सचिन राय एवं उनके पुत्र गौरव राय को जाती है। गुरुवार को इस डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन के महाराज एवं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी द्वारा की गई।इस कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ। इस मौके पर सचिन राय एवं उनके पुत्र गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बर्दवान जिले में अब तक इतनी बड़ी लागत की डायग्नोस्टिक सेंटर नहीं थी,परंतु लोगों की सुविधा हेतु आसनसोल में इस डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गई,जहां विभिन्न प्रकार के आधुनिक यंत्र होंगे एवं काफी संख्या में डॉक्टर उपस्थित रहेंगे एवं मरीजों का बेहतर जांच संभव होगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को पहले इलाज हेतु राज्य से बाहर जाना पड़ता था,परंतु अब पश्चिम बर्दवान जिले में ही अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर खुल जाने से लोगों की परेशानियां कुछ हद तक कम होंगी,एवं लोग यही पर रह कर अपना इलाज करवा सकते हैं।