कुल्टी पुलिस अधिकारी की दबंगई भारी पड़ी ।उन्हें अपने करतूतों के कारण फजीहत उठाना पड़ा।लॉक डाउन के दौरान कुल्टी पुलिस अधिकारी प्रशांत पालन केंदुआ बाजार स्थित शब्जी बाजार में दुकान बंद कराने गये।उन्होंने शब्जी के मसाले बिक्री करने वाले दुकान पर पहूँचे और मसाला उठाकर फेंक दिया।वही कई दुकानदारों को मारपीट किया।इसे देखते ही दुकानदारों ने उन्हें घेरकर भारी फजीहत की।स्थानीय दुकानदारों ने उक्त पुलिस अधिकारी पर शराब पीकर दुकानदारों को मारपीट करने का आरोप लगाया।उन्होंने बताया बिना पैसा दिये कई दुकानों से सामान लेता था।इस घटना की जानकारी मिलते ही कुल्टी थानां प्रभारी असीम मजूमदार दल बल सहित घटना स्थल पर पहूँचे।दुकानदारों ने प्रशांत पाल के खिलाफ कुल्टी थानां प्रभारी से शिकायत की।कुल्टी थानां प्रभारी ने दुकानदारों को शाम के समय कुल्टी थानां बुलाया।उन्होंने दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई की जायेगी।इस घटना की वीडियो वायरल हो गयी है।जिसके कारण यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

