दुर्गापुर-- दुर्गापुर थाना के अधीन फरीदपुर फाडी संलग्न भीरंगी चासी पाड़ा इलाके में एक ही परिवार में दो बहने की रहस्यमय मौत हुई,जबकि माँ गंभीर रूप से बीमार हो गई. यह उस समय पता चला जब पड़ोसी जुबेदा बेगम सुबह गई थी किसी काम के लिए सुनीता बाउरी के घर पर और दरवाजा खटखटाया जब कोई आवाज नहीं मिला, तब जुबेदा बेगम ने अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तब घर के दरवाजा को खोला गया तो देखा गया कि चौकी पर सोयी हुई है. दोनो बहने मृत अवस्था में है,और मां की हालत भी काफी खराब है .जो वो मीटिंग कर रही थी, उसे तुरंत पुलिस को सूचना दी गई .पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वृद्धा मां सुनीता बाउरी को महकमा अस्पताल ले गई, वहीं दोनों बहनो को पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में ले जाया गया. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल है. वहीं दुख का मातम भी छाया हुआ है. पड़ोसी जुबेदा बेगम का कहना है कि वह घर के बगल में ही रहती हैं उनका परिवार के साथ काफी लगाव था ,मृत दोनों बहनों में बड़ी का नाम नाम पूजा बाउरी (22) तथा सामुनी बाउरी(20) है . दोनों बहने अपने घर के बगल में ही कोयला डिपो में कोयला छाटने का काम करती थी. किसी तरह से अपना परिवार का गुजारा करती थी.पुलिस घटना की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उनके भोजन में के विषाक्त कुछ वस्तु गिर जाने से ही यह घटना घटी है .
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इलाके के पार्षद सह दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार ने बताया कि हमें इलाके के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी, घटनास्थल पर गए थे ,घटना काफी दुख जनक है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
