आसनसोल-फागुन उत्सव के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी तीन बाण धारी भक्त मंडल के द्वारा शनिवार 13 वां निशान यात्रा निकाली गई।चिरकुंडा दादी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष झूमते हुए निशान यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सभी भक्तों ने श्याम बाबा की जयकारा लगाई।विधायक डॉ अजय पोद्दार ने भक्त जनों का स्वागत करते हुए श्याम बाबा से उनकी यात्रा सफल करने की प्रार्थना की। वहीं श्याम भक्तों ने विधायक को श्याम निशान का झंडा और शॉल देकर स्वागत किया।बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा श्याम भक्तों का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. इस दौरान कमेटी द्वारा नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था।इस दौरान कमेटी के जोगिंदर सिंह, जेपी सिंह, अशोक अरोड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे। श्याम भक्तों का कुल्टी कॉलेज रोड पर कुल्टी श्याम भक्त मंडल के अनूप सराफ के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सीतारामपुर श्याम दादी मंदिर पहुंचकर निशान यात्रा समाप्त हुई यह बाबा का शृंगार और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिरकुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन डब्ल्यू बाउरी, अभिमन्यु यादव, मुख्य रूप से मौजूद थे। आगामी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिल्ली से भजन गायिका शिखा भार्गव और कानपुर से सुरजीत अलबेला अपने भजन के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
