बराकर : पिछले कुछ दिनों से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कोयले की तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। ऐसे में शिल्पांचल के कई कारखानों के द्वारा दूसरे राज्यों से कोयले की आमदनी करवाई जा रही है मगर अन्य राज्यों से जब डीबुडिह चेक पोस्ट के रास्ते कोयले से लदे वाहन बंगाल में प्रवेश करते हैं तो कागजों के वेरिफिकेशन के नाम पर चालकों को परेशान होना पड़ता है। झारखंड के एक कोलियरी से कोयला ला रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि वह जामुड़िया के एक निजी कारखाने में कोयला पहुंचाने जा रहे थे लेकिन पिछले 3 दिनों से वह डीबुडीह चेक पोस्ट पर फंसे हुए हैं। कागज वेरिफिकेशन के नाम पर उनको रोके रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तरह तकरीबन डेढ़ सौ ऐसे वाहन चालक है जो फंसे हुए हैं। उनके पास ना तो खाने का सामान है और ना ही पीने के लिए पानी। इस गर्मी में उनको सिर्फ वेरिफिकेशन के नाम पर परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज के इस कंप्यूटर के युग में 1 घंटे में जो काम हो सकता है उनके लिए उनको 3 दिनों तक रुकना पड़ेगा। चालक ने बताया कि जब अधिकारियों से उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा कि जब तक ऊपर से निर्देश नहीं आएगा तब तक वह कुछ नहीं कर सकते।
