Flash News

15/recent/ticker-posts

योगा दिवस को सफल बनाने के लिए मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप द्वारा की गयी बैठक



 रानीगंज- 21 जून को होने वाली विश्व योगा दिवस को सफल बनाने के लिए रानीगंज मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप द्वारा एक बैठक स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में गयी. इस बैठक के दौरान मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप द्वारा 20 एवं 21 जून को दो दिवसीय योग शिविर करने का निर्णय ली गयी.सभी सदस्यों की सहमति से इस योग शिविर का प्रोजेक्ट चैयरमेन कौशल सिंह उर्फ बबलू सिंह को बनाया गया. बैठक के दौरान विश्व योगा दिवस के अवसर पर योग स्थल रोबिन सेन स्टेडियम का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में के पी सिंह,प्रदीप साव,मनोज केशरी, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ कन्हैया सिंह,गणेश साव, सीए महेंद्र साव, ललित झुनझुनवाला, पुरषोत्तम गुप्ता विजय छावछरिया ,विमल बाजोरिया मनोज तिवारी,विवेक बगड़िया पप्पू गढ़वाला आदि उपस्थित थे.कौशल सिंह ने बताया कि इस योग शिविर के तहत 2 दिनों का योगा अभ्यास की जाएगी. जिसमें पतंजलि के शिक्षक उपस्थित होंगे .रानीगंज के अन्य कई समाजसेवी संस्थाएं हैं, इसमें सम्मिलित की गई है ,जिसमें प्रमुख रुप से रानीगंज सिख सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मॉर्निंग वाकर ग्रुप ,रानीगंज एथलेटिक क्लब हैं . संयोजक कर्ताओं की ओर से अशोक अरोड़ा ने बताया कि लोग जब से विश्व योगा दिवस पालन करने का योजना देश में आई तब से हम लोग इस शिविर को करते आ रहे हैं.यही वजह है कि आज इस स्टेडियम में पूरे रानीगंज अंचल के लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. योग ध्यान व वाकिंग खेलकूद सभी करते हैं. वरिष्ठ सदस्य केपी सिंह ने कहा कि योग साधना की वजह से ही हम लोग कोरोना जैसे महामारी को हरा पाए हैं. इसलिए इसका जितना भी प्रचार-प्रसार हो अच्छी बात है .इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप सिंह ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति किया.