Flash News

15/recent/ticker-posts

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुधीर नीलकांतम ने जनता से किए जनता से किया सीधा संवाद, लोगों के सुने फरियाद






जामुड़िया-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सामान्य लोग सीधे उच्च पुलिस अधिकारियों के सामने अब अपनी शिकायतें रख सकेंगे. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को पुलिस और आम जनता से मिलने के लिए "मीट योर ऑफिसर" नाम से एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया. यह परियोजना सभी थानों के साथ-साथ जामुड़िया थाने में भी शुरू हो गई.एडीपीसी के हर थाने में यह कार्यक्रम हर सप्ताह आयोजित की जाएगी.आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा कि एडीपीसी के प्रत्येक थाने में यह कार्यक्रम हर सप्ताह होगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के पहले दिन से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. भविष्य में इस कार्यक्रम से आम जनता को काफी लाभ होगा. आज पारिवारिक विवाद ,जमीनी विवा सहित कई समस्याएं सुनी गई तथा उसका निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके अलावा भी कई समस्याएं थी जो विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के लिए थी उन्हें इस से अवगत करा दिया गया. इसके अलावे आज 17 लोगों के जिनके मोबाइल खो गए थे, उन्हें वापस भी दिया गया.इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त के साथ थाने में डीसीपी (सेंट्रल) कुलदीप श्रेष्ठ, मौजूद रहे.इसके अलावा एसीपी (सेंट्रल) तथागत पांडे, सीआई सुशांत चटर्जी, पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ साहा, थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल, जामुड़िया सामुदायिक विकास अधिकारी जिष्णु दे सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.