Flash News

15/recent/ticker-posts

ट्रांसफार्मर में लगी भयावह आग,मची अफरा-तफरी






 जामुड़िया-जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अन्तर्गत वार्ड संख्या ग्यारह के श्रीपुर मछली पट्टी स्थित तृणमूल कार्यालय के समीप ट्रांसफार्मर ने भयावह आग लगने से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. दमकल कर्मी घण्टो कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बारे में जानकारी देते इस वार्ड के पार्षद मौहम्मद आरीफ अली ने बताया कि रविवार की सुबह तकरीबन छः बजे के आसपास ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग जाने के कारण वहां लगे 4 ट्रांसफार्मर जल कर बुरी तरह से राख हो गया. इस इलाके में रह रहे 10 हजार लोगों को इन ट्रांसफार्मर से बिजली मिलता था लेकिन ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यहाँ के लोग बिजली से प्रभावित हुए है. आग जनी की घटना६ से श्रीपुर तीन पटिया लोगों के काफी परेशानी हो रही है.