Flash News

15/recent/ticker-posts

दिवेन्दु भगत को पुनः मेयर परिषद सदस्य बनाए जाने पर मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप ने किया सम्मानित



 रानीगंज-आसनसोल नगर निगम के पुनः मेयर परिषद सदस्य 36 नम्बर वार्ड के पार्षद बनाये जाने पर शुक्रवार को रोबिन सेन स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से सम्मानित की गई. इस अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी नथमल केडिया एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद खैतान ने श्री।भगत को पुष्प गुच्छ तथा आशीर्वाद प्रदान कर उनके निरंतर सफलता की कामना किया. आर पी खेतान ने कहा कि दिवेन्दु भगत अंचल के काफी लोकप्रिय और सरल सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं . उन्हें फिर से एक बार एमआईसी बनाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि श्री भगत एक अच्छे व्यक्ति के साथ साथ.उनमें कार्य कुशलता भी है.

 विश्वास है कि इस क्षेत्र का विकास होगा.नथमल केडिया ने कहा काफी गर्व का विषय है,दिवेन्दु भगत इस वार्ड के पार्षद भी हैं

इस अवसर पर दिवेन्दु भगत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कहा कि वैसे तो मुझे सभी जगह प्यार मिलता रहा है ,सहयोग भी मिलता रहा है, लेकिन मैंने देखा है मॉर्निंग वाकर योगा ग्रुप के सदस्य काफी सकारात्मक सोच के साथ रहते हैं यही वजह है कि पूरे अंचल में इस संस्था का सुनाम है. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम को एक अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने के लिए वह अपने स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस अवसर पर मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के योग शिक्षक डॉ मनोज ,अशोक अरोड़ा,मनोज केशरी,कौशल सिंह,सुशील गनेरिवाला,डॉ राजेश गुप्ता,पुरुषोत्तम गुप्ता,बिमल बाजोरिया,प्रदीप साव,गुड्डू कुमार,मनोज तिवारी,विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे.