जामुड़िया -केंद्र सरकार के विरोध में रविवार को जामुड़िया ब्लॉक एक और दो कांग्रेस की और से जामुड़िया थाना मोड़ स्तिथ बस स्टैंड से एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया, जो बाजार होते हुए सिधू कानू मूर्ती के पास पहुँच कर जुलश में शामिल कांग्रेस के नेता एवं कार्य कर्ताओं ने सिधु कानू मूर्ति के समीप पथ अवरोध किया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. मौके पर पुलिस पहुँच कर उन्हें समझा बुझा कर सड़क अवरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हटाया.इस मौके पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार दमन के तरीके अपना रही है. आज पूरे भारत में युवा वर्ग केंद्र की जन विरोधी नीतियों के चलते सड़क पर आंदोलन कर रही है, वहीं हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी के द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने का कार्य कर रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने बुलंद आवाज अंग्रेजो से तब लड़े थे.आज भाजपाइयों से लड़ रहे हैं. चोरों से अग्नीपथ कार्यक्रम में पूर्ण रूप से युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसे केंद्र सरकार वापस ले ,ठीक वैसे ही जैसे कृषि कानूनों को केंद्र की सरकार ने वापस लिया था. जामुड़िया ब्लॉक एक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष परितोष बाऊरी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी को एक ऐसे मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है ,जो 2015 में बंद हो गया था. मनी लांड्रिंग केस के तहत हमारे नेता राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाने का षड्यंत्र कर रही है. जबकि नेशनल हेराल्ड में किसी भी तरह का आर्थिक अपराध होने का प्रमाण केंद्र की सरकार के पास नहीं है. इस अवसर पर भक्ति चक्रवर्ती कुंदन शर्मा शांति गोपाल साधु, फिरोज खान, सज्जाद हुसैन, गंगा नोनिया एवं अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

